सीकर. जिले के पाटन थाना अन्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पाटन पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. वहीं लड़की पक्ष ने लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का मामला पाटन थाने में दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार स्यलोदड़ा की रहने वाली विवाहिता कंचन देवी अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजनों की इसकी सूचना मिली तो परिजनों ने उसे पाटन अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ससुराल पक्ष के लोग बिना पोस्टमार्टम के ही अस्पताल से ले गए और अंतिम संस्कार करवाने लग गए. जब इसकी सूचना पीहर पक्ष को लगी तो पीहर पक्ष ने अंतिम संस्कार करवाने के लिए मना कर दिया. पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचकर पाटन पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. महिला के फांसी लगाने का कारण परिवार में आपसी कलह बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लड़की के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- छुट्टी पर आए हुए आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
घटना को लेकर अस्पताल में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कंचन की दूसरी शादी 3 दिसंबर 2019 को स्यलोदड़ा निवासी राकेश के साथ हुई थी तथा राकेश की भी पहली शादी दुर्गेश देवी निवासी ढाढा फतेहपुरा से हुई थी, जिसका तलाक हो जाने से दूसरी शादी कंचन के साथ हुई थी. राकेश के एक 13 वर्ष की लड़की है, जो अपने पिता के साथ रहती है. वहीं कंचन की पहली शादी पृथ्वीपुरा में हुई थी, जहां पहले पति के साथ संबंध विच्छेद होने के बाद दूसरी शादी कर ली गई. पहले पति से कंचन के एक लड़की जो लगभग 7 वर्ष की है, वह भी स्यलोदड़ा में अपनी मां के साथ रहती थी.