ETV Bharat / state

चैत्र मास में भी सर्द मौसम, गेहूं के लिए संजीवनी लेकिन अन्य फसलों में बढ़ा सकता है रोग - राजस्थान न्यूज

सीकर में ओलावृष्टि और बारिश की वजह से सर्दी का दौर जारी है. यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है लेकिन अन्य फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगा.

rajasthan news  सीकर न्यूज
सर्द मौसम से फसलों पर असर
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 9:30 AM IST

सीकर. जिले में होली से ठीक पहले हुई ओलावृष्टि और कई इलाकों में हुई बारिश के बाद अभी तक मौसम का मिजाज नहीं सुधरा है. हालात यह है कि चैत्र मास में जहां लू चलने लग जाती है, वहां अभी भी सर्दी का असर बना हुआ है. अब फसल पकाव के दौर में है. इस बदले हुए मौसम से जहां कुछ फसलों को फायदा होगा. वहीं कई फसलों को अब नुकसान भी हो सकता है.

सर्द मौसम से फसलों पर असर

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो जिले में पिछले 15 दिनों से जैसा मौसम है, यह गेहूं की फसल के लिए संजीवनी है. बता दें कि गेहूं की फसल इस समय पकाव के दौर में है. वहीं ठंड और बरसात का पानी मिलने से फसल ज्यादा पैदावार देगी. अभी के मौसम से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक रहेगा लेकिन अन्य फसलें जैसे जौ, मेथी, सरसों और चना उसके लिए अब यह मौसम घातक साबित हो सकता है

यह भी पढ़ें. सीकर में SOG की बड़ी कार्रवाई, करीब 6 टन से भी ज्यादा डोडा पोस्त बरामद

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मौसम में इन फसलों में रोग लगने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि वातावरण में लगातार नमी बनी हुई है. नमी की वजह से इन फसलों को चेपा सहित कई अन्य रोग लग सकते हैं. इससे बचने के लिए किसान अभी से इन फसलों पर चेपा से बचने का स्प्रे करें. जिससे की फसलों को बचाया जा सके. अगर बादल हटते हैं और तेज धूप निकलती है तो फिर रोग की संभावना नहीं रहेगी.

सीकर. जिले में होली से ठीक पहले हुई ओलावृष्टि और कई इलाकों में हुई बारिश के बाद अभी तक मौसम का मिजाज नहीं सुधरा है. हालात यह है कि चैत्र मास में जहां लू चलने लग जाती है, वहां अभी भी सर्दी का असर बना हुआ है. अब फसल पकाव के दौर में है. इस बदले हुए मौसम से जहां कुछ फसलों को फायदा होगा. वहीं कई फसलों को अब नुकसान भी हो सकता है.

सर्द मौसम से फसलों पर असर

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो जिले में पिछले 15 दिनों से जैसा मौसम है, यह गेहूं की फसल के लिए संजीवनी है. बता दें कि गेहूं की फसल इस समय पकाव के दौर में है. वहीं ठंड और बरसात का पानी मिलने से फसल ज्यादा पैदावार देगी. अभी के मौसम से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक रहेगा लेकिन अन्य फसलें जैसे जौ, मेथी, सरसों और चना उसके लिए अब यह मौसम घातक साबित हो सकता है

यह भी पढ़ें. सीकर में SOG की बड़ी कार्रवाई, करीब 6 टन से भी ज्यादा डोडा पोस्त बरामद

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मौसम में इन फसलों में रोग लगने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि वातावरण में लगातार नमी बनी हुई है. नमी की वजह से इन फसलों को चेपा सहित कई अन्य रोग लग सकते हैं. इससे बचने के लिए किसान अभी से इन फसलों पर चेपा से बचने का स्प्रे करें. जिससे की फसलों को बचाया जा सके. अगर बादल हटते हैं और तेज धूप निकलती है तो फिर रोग की संभावना नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.