सीकर. नगर परिषद के 64 वार्डों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. लेकिन सर्दी के असर की वजह से शुरुआती एक घंटे में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई. सुबह 8 बजे के बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें लग गई.
बता दें कि शहर में 148 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. पहले डेढ़ घंटे का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और शहर में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. साथ ही शहर में 64 वार्डों में 243 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं एक लाख 61 हजार से ज्यादा मतदाता शहर में है.
पढ़ेंः सीकर में 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 दोपहिया के साथ एक फोर व्हीलर बरामद
प्रशासन ने और निर्वाचन विभाग ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. वहीं सबसे संवेदनशील बूथ स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक के इलाके के मतदान केंद्र को माना गया है.