खण्डेला ( सीकर). कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति में पिछले काफी समय से दूषित पानी आ रहा है. जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विभाग में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर ग्रामीण जलदाय विभाग के कार्मिकों से लेकर अधिकारियों तक कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन वहां से हर बार आश्वासन तो मिला, पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया. ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूरदराज तक भटकना पड़ता है.
पढ़ें: CAA के समर्थन में पैदल मार्च पर निकले सतीश पूनिया, कांग्रेस को बताया अल्पज्ञानी
ग्रामीण विभाग की ओर से सप्लाई किए गए पानी को जैसे-तैसे काम में ले रहे हैं. बंशीधर वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. वहीं गुरुवार को नलों में नालियों का दूषित, बदबूदार एवं गंदा पानी आने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को जैसे ही पानी भरने के लिए नल को खोला गया, तो नल में गंदा और दूषित पानी आ रहा था.
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण इकट्ठे होकर जलदाय विभाग के कर्मचारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. वहां पानी खोलने के चेंबर में नालियों का दूषित और बदबूदार पानी भरा देखकर ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहीं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.