दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ के थाना क्षेत्र के नजदीकी गांव पचार में 7 जुलाई को पानी की प्याऊ पर एक युवक के साथ की मारपीट की गई थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
जानकारी अनुसार मुकेश मनोहर पुत्र स्व. बुधाराम रेगर निवासी पचार गांव में सार्वजनिक चौक पर बनी ठंडे पानी की प्याऊ पर बोतल भरने गया. उस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसके साथ ही मनीष उर्फ मुकेश, अशोक कुमावत, झाबरमल आदि लोगों ने पीड़ित को लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया.
पढ़ें- फतेहपुर : मरडाटू मर्डर केस में चोरी हुए 3 लाख 13 हजार रुपये आरोपी के घर से बरामद
इसी दौरान जब मुकेश की माता बीच-बचाव करने आई तो उन लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गई. इस मामले को लेकर 7 जुलाई को दांतारामगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती. तब तक वे धरना देते रहेंगे.