फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर उपखण्ड के ग्राम नारी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है. ग्रामवासियों का आरोप है कि स्कूल में केवल एक ही अध्यापक आ रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
बता दें कि स्कूल में कुल पांच पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में तीन पदस्थापित हैं. जिसमें एक शिक्षिका प्रसूति अवकाश पर हैं और दूसरा शिक्षक भी अवकाश पर है जिसके चलते स्कूल में एक ही शिक्षक आ रहा हैं जो आठ कक्षाओं को कैसे पढ़ा सकता है.
पढ़ें- RCA चुनाव 22 सितंबर को, सीपी जोशी गुट ने घोषणा को बताया अवैध...
ग्रामीणों ने सुबह ही स्कूल में ताला लगा दिया और बच्चों को विद्यालय के बाहर बैठाकर खुद धरने पर बैठ गये. घटना की सूचना पर सीबीईओ बजरंगलाल स्वामी विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दो शिक्षकों को व्यवस्थार्थ लगाया साथ ही अवकाश पर चल रहे शिक्षक का अवकाश निरस्त कर तुरंत स्कूल पहुंचने के निर्देश दिये.