सीकर. जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को वन विभाग एवं खान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में माइनिंग एवं क्रेशर वेलफेयर की ओर से गणेश्वर में उपखण्ड स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया. गणेश्वर में 60 हेक्टेयर भूमि पर 1 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य लिया गया है.
माइनिंग एवं क्रेशर वेलफेयर के अध्यक्ष सुंदर मल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम सत्र में शुक्रवार को 60 हेक्टेयर भूमि में 1 हजार पौधारोपण किया जाएगा. इसी सत्र में जिला कलेक्टर के द्वारा अवलोकन कर पौधारोपण किया जाएगा. वहीं समिति की ओर से हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है. जिसकी देखभाल के लिए 15 कर्मचारी रखे गए है. ये कर्मचारी पेड़ों की सुबह शाम पानी देने और पेड़ों की देखभाल का काम करते हैं.
पढ़ेंः होटल सूर्यगढ़ पहुंचे गहलोत कैंप के विधायक, होटल के 200 मीटर के एरिया को किया गया सील
माइनिंग एवं क्रेशर वेलफेयर के अध्यक्ष सुंदर मल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार भी गणेश्वर में 60 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जा रहा है. इसी सत्र जिला कलेक्टर एवं डीएफओ, उपखण्ड अधिकारी द्वारा अवलोकन कर पौधारोपण किया जाएगा.
सहायक खनि अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह के वन महोत्सव कार्यक्रम करते रहना चाहिए, जिससे वातावरण शुद्ध रहे. इस दौरान रेंजर श्रवण बाजिया, सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सलीम खान, बीडीओ राजूराम सैनी, माइनिंग एवं क्रेशर वेलफेयर समिति के अध्यक्ष सुंदर मल सैनी, उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल सचिव शंकर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे. वहीं सभी के द्वारा पौधारोपण किया गया.