खंडेला (सीकर) जिले के खंडेला कस्बे में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने नगरपालिका पहुंच कर विरोध जताया.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा किया और अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान पर पैसे लेकर और स्थानीय विधायक के दवाब में आकर कार्रवाई करने के आरोप लगाये. आरोप और हंगामे के दौरान उपस्थित लोगों ने भी नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली को लेकर अपनी पीड़ा जताई. वहीं सुभाष मील ने नियमविरुद्ध कार्रवाई पर अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा कस्बे में जो भेदभाव और नियम विरुद्ध जो कार्रवाई की जा रही है वो गलत है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: नीमकाथाना के सभी 21 बांध सूखे...50 लाख का मछली कोराबार ठप
उन्होंने कहा कि आपको सरकार ने जनता की सेवा के लिए लगाया है ना कि किसी दवाब में आकर किसी के साथ भेदभाव करने के लिए. इस दौरान नगरपालिका परिसर में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील ने कहा कि कल अधिशासी अधिकारी द्वारा गैरकानूनी और गलत तरीके से बिल्डिंग के मालिक को बिना नोटिस दिए बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया. बिल्डिंग मालिकों के पास सभी कानूनी कागजात है.
पढ़ेंः अब 'संजू' चढ़ गया बिजली ट्रांसफार्मर पर, 2 घंटे तक पुलिस मनाती रही
बता दें कि सुभाष मील ने कहा कि पिछले समय मे कुछ भी हुआ होगा लेकिन अब ऐसा नही चलेगा. जनता के साथ खिलवाड़ नहीं करने दूंगा. हमारी तरफ से इसको चेलेंज समझे या चेतावनी जनता के साथ गलत नही होने दूंगा. वहीं अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान से वार्ता करने पर बताया कि सोमवार को अवैध निर्माण हटाने को लेकर मंगलवार को सुभाष मील, सजाऊं खा, कैलाश खटीक सहित अन्य लोग कार्यालय में आए और कार्रवाई को लेकर विरोध जताया. जिसके बाद उन्हें अवगत कराया गया कि जो भी कार्रवाई नगरपालिका द्वारा की गई है वो नियमानुसार है. बता दें कि हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.