फतेहपुर (सीकर). सदर थाना इलाके में एक सड़ हादसा हुआ. जहां बस और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि बेसवा भगासरा मार्ग पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भंयकर थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धानुका हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE
पुलिस ने चूड़ी मियां निवासी शोयब और अल्ताफ के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. बता दें कि दोनों युवक चचेरे भाई थे और फतेहपुर से मजदूरी करके अपने गांव वापस जा रहे थे कि काल ने उन्हें रास्ते में ही अपना ग्रास बना लिया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच प्रारम्भ कर ली है.