सीकर. जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के गोकुलपुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों दोस्त किसी बर्थडे पार्टी में जाकर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.
जानकारी के अनुसार सीकर शहर के शीतला का बास इलाके के रहने वाले यश दीक्षित और उसका दोस्त मोनू रात को किसी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे. देर रात वापस लौटते वक्त उनकी बाइक को गोकुलपुरा के पास एक ट्रोले ने टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
घर पर कहा था जल्दी लौट आएंगे
19 साल का यश दीक्षित और 17 साल का उसका दोस्त मोनू रात को ही बर्थडे पार्टी में गए थे. घर पर यह क्या कर गए थे कि जल्दी ही लौट आएंगे ज्यादा लेट नहीं करेंगे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया और दोनों घर नहीं लौट पाए.सीकर के गोकुलपुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, दोनों दोस्त किसी बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे.