ETV Bharat / state

नीमकाथाना में फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - नीमकाथाना में फर्जी रवन्ना जारी

नमकाथाना की कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों के फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Neemkathana news, accused arrested
नीमकाथाना में फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:40 PM IST

नमकाथाना (सीकर). कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों के फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपरों से फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी प्रहलाद सोनी प्रबन्धक श्रीश्याम एसोसिएप्स किशोरपुरा पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि फर्म की गाडियां डम्पर आर.सी. न. एच.आर. 55-5-8136, एच.आर. 55-5- 8138, एच.आर. 55-5- 8139, एच.आर. 55-5-7672, एच.आर. 55-5-7673 एवं एच.आर. 55-5-8482 के एम. एल न. 51/2006 मैसर्स श्रीश्याम माइन्स एवं मिनरल सिरोही से श्री विनायक स्टोन कम्पनी डाबला रोड स्यालोदडा के लिए फर्जी रवन्ना काटे गए, जब कि हमारी गाडियों से कोई लेना देना नहीं है. इन्होने जान बुझकर हमारी गाडियों से अपना फर्जी स्टोक के लिए ई-रवन्ना काटे हैं. यह फर्जीवाड़ा राजेश रावत ग्राम सोड़ा का नांगल हरियाणा ने करवाया है.

यह भी पढ़ें- पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

उन्होंने बताया कि आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 47/21 धारा 420, 468, 471, 120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. अभियोग में कार्रवाई अभियोग पंजीबद्व होने के बाद गहनता से अनुसंधान किया गया. खनन विभाग से रिकार्ड प्राप्त किया गया. पुलिस ने आरोपी सरजीत एवं अमर सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

नमकाथाना (सीकर). कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों के फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपरों से फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी प्रहलाद सोनी प्रबन्धक श्रीश्याम एसोसिएप्स किशोरपुरा पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि फर्म की गाडियां डम्पर आर.सी. न. एच.आर. 55-5-8136, एच.आर. 55-5- 8138, एच.आर. 55-5- 8139, एच.आर. 55-5-7672, एच.आर. 55-5-7673 एवं एच.आर. 55-5-8482 के एम. एल न. 51/2006 मैसर्स श्रीश्याम माइन्स एवं मिनरल सिरोही से श्री विनायक स्टोन कम्पनी डाबला रोड स्यालोदडा के लिए फर्जी रवन्ना काटे गए, जब कि हमारी गाडियों से कोई लेना देना नहीं है. इन्होने जान बुझकर हमारी गाडियों से अपना फर्जी स्टोक के लिए ई-रवन्ना काटे हैं. यह फर्जीवाड़ा राजेश रावत ग्राम सोड़ा का नांगल हरियाणा ने करवाया है.

यह भी पढ़ें- पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

उन्होंने बताया कि आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 47/21 धारा 420, 468, 471, 120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. अभियोग में कार्रवाई अभियोग पंजीबद्व होने के बाद गहनता से अनुसंधान किया गया. खनन विभाग से रिकार्ड प्राप्त किया गया. पुलिस ने आरोपी सरजीत एवं अमर सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.