नीमकाथाना (सीकर). संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की 19वीं पुण्यतिथि पर जेपी यादव पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसमें सैकड़ों लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं वीरांगना प्रेमदेवी अपने वीर पति को श्रद्धांजलि देने पहुंची. शहीद स्मारक पर परिजनों के साथ पहुंची वीरांगना ने दो मिनट तक अपने पति को याद किया.
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, नवनिर्वाचित प्रधान मंजू यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत गोयल, शहीद विरांगना एवं शहिद पुत्र गौरव यादव सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही नीमकाथाना कपिल अस्पताल में मरीजों के लिए ट्राई साइकिल भेंट की है.
यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि जेपी यादव अपने प्राणों की परवाह नहीं करते हुए बिना हथियारों के आतंकवादियों से संसद को बचाते हुए शहीद हो गए थे. उन्होंने नीमकाथाना का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.