सीकर. जिले के नीम का थाना में व्यापारी से लूटपाट व मारपीट मामले के विरोध में सोमवार को स्थानीय व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर धरने पर बैठ गए. रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल पर जारी व्यापारियों के धरने का नेतृत्व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल मेंगोतिया कर रहे हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन यूं ही जारी रहेगा.
सूचना पर राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक सुरेश मोदी भी धरनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने एसपी से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही विधायक ने कहा कि शनिवार को व्यापारी के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना हुई थी, जिसके विरोध में सोमवार को नीम का थाना बाजार को बंद कर व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांग जायज है, क्योंकि क्षेत्र में लगातार इस तरह की वारदातें हो रही हैं. यही कारण है कि इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें - Extortion Case in Sikar: सीकर के अनाज मंडी में व्यापारी से मारपीट, फिरौती मांगने का आरोप, एक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो आगे हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं. साथ ही अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और वो बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे. विधायक ने कहा कि मामले को लेकर एसपी से बात की गई है और जल्द ही स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई.
वहीं, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल मेंगोतिया ने कहा कि नीमकाथाना में व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारी के साथ पहले भी लूटपाट की घटना हो चुकी है. इसके साथ ही रंगदारी के मामले को लेकर उसे धमकी मिली थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे व्यापारी वर्ग खासा आक्रोशित है.