सीकर. जिले के रामगढ़ शेखावाटी तहसील के गांव गोविंदपुरा में पिछले दो सप्ताह से बंद आम रास्ते को तहसीलदार के समजाइश के बाद खुलवाया गया हैं. जानकारी के अनुसार रास्ते पर अतिक्रमण की बात को लेकर एक खेत मालिक ने बीच रास्ते में पोल लगाकर तारबंदी कर रास्ता जाम कर रखा था.
रामगढ़ शेखावाटी तहसील इलाके के रोलसाहबसर ग्राम पंचायत के गांव गोविंदपुरा में आम रास्ते के बीचो बीच की गई तारबंदी को तहसीलदार ने आपसी समझाइश करके हटवाया तो वहीं रास्ता खुलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. गोविंदपुरा निवासी विनोद भामू ने बताया कि उनके गांव गोविंदपुरा से जालेऊ गांव की ओर जाने वाले आम रास्ते पर दो सप्ताह पूर्व एक खेत मालिक ने दूसरे पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए बीच रास्ते में तारबंदी कर रास्ता रोक दिया था.
जिससे सारे ग्रामिणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग के तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, गिरदावर राकेश और पटवारी बाबूलाल मय पुलिस जाब्ते के साथ गांव मे आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे. तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार खसरा संख्या 16 और 17 में यह आम रास्ता कटा हुआ है.
फिलहाल रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया है. जल्दी ही एक कमेटी गठित की जाएगी जो भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट पेश करेगी. उक्त कच्चा रास्ता ग्रामीण खेतों मे जाने के साथ-साथ निकटवर्ती गांव जालेऊ जाने के लिए भी काम में लिया जाता है.