नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. विगत 6 दिनों में चोरों ने 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इसी कड़ी में बुधवार की रात को कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नं 2, इंदिरा कॉलोनी में चोरों ने एक मकान में घुसकर नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण पार कर लिए.
पीड़ित नाथूलाल कुमावत ने बताया कि रिहायसी मकान जो कि इंदिरा कॉलोनी वार्ड नं 2 में स्थित है. वहां बुधवार रात्रि लगभग सवा बारह बजे चोबारे से अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गए. छत पर सो रहे बड़े बेटे के कमरे के दरवाजे को बंद करके नीचे छोटे बेटे के कमरे में घुसे और अलमारी के रखा गुल्लक जिसमें लगभग तीन हजार रुपए नगदी, चांदी की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पांच चांदी के पातडिया चोरी करके ले गए.
पढ़ेंः Rajasthan : सियासी तकरार में अटकी राजनीतिक नियुक्तियां...अब संगठन में एडजस्ट होने को कोशिश
घर में सो रही पोत्री सुहानी और दोहती आरती कुमावत शौच के लिए उठी तो बरामदे और छत का दरवाजा खुला मिला. साथ ही काले रंग के जूते पड़े दिखाई दिए. तब शक होने पर शोर शराबा किया तो छोटे बेटे चंद्रशेखर के कमरे से एक युवक हाथ में थैली लेकर बाहर निकला और धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने आसपास में काफी तलाश किया लेकिन चोरों को कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है. गौरतलब है कि विगत दिनों में यह दूसरी चोरी की घटना सामने आई है. वहीं लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठाए हैं.