सीकर. जिले के दादिया थाना इलाके के रघुनाथगढ़ में एक युवक को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. जहां युवती के परिजनों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. जिसके बाद युवक जिंगदी और मौत से जूझ रहा है.
युवक के साथ हुई मारपीट में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक रघुनाथगढ़ निवासी रमेश कुमावत ने 6 महीने पहले गांव की ही सोनम नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था.
पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
जिससे लड़की के घरवाले खफा थे और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वहीं 6 महीने बाहर रहने के बाद कुछ दिन पहले ही युवक अपनी पत्नी के साथ गांव वापस आया था.
जिसके बाद शुक्रवार शाम को युवक जब किसी काम से गांव के बस स्टैंड गया था तो इसकी सूचना लड़की के घर वालों को मिली. जिसके बाद युवती के परिजनों ने बस स्टैंड पहुंच कर युवक के साथ मारपीट की.
जहां इस दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और मारपीट के दौरान युवक के सिर में चोट के साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. जिसके बाद घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.