सीकर. लूट की वारदात कर रहे बदमाश अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. एक के बाद एक वारदात कर रहे बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती हो गया है. पुलिस ने एक दिन पहले ही शहर में लैब संचालक के साथ हुई एक लूट की वारदात का पर्दाफाश किया था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही बदमाशों ने दो और वारदातें कर डाली.
जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात सीकर में बाईपास पर नानी चौराहे और भधाधर गांव के बीच में हुई. यहां पर लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले सिविल इंजीनियर अहमद शहजाद के साथ लूट की वारदात हुई. शहजाद अपनी स्कूटी से सीकर की तरफ जा रहा था. यहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके स्कूटी के पास बाइक लगाई और गोली मारने की धमकी दी. जैसे ही शहजाद ने बाइक रोकी, बदमाश उससे 91 हजार 500 रुपए लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामला: पुलिस ने पीड़िता के साथ झालावाड़ जाकर लिया घटना का ब्यौरा
इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दूसरी वारदात सीकर में बीकानेर बाईपास पर हुई, जहां लोसल के रहने वाले ज्वेलर प्रकाश सैनी के साथ लूट हुई. प्रकाश ने पुलिस को बताया कि रात को 11 बजे अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक गाड़ी ने उसके गाड़ी के टक्कर मारी. उसके बाद गाड़ी में सवार लोग उससे बहस करने लगे और 49 हजार और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.