सीकर. ताऊ ते तूफान को लेकर प्रदेश भर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. उसके बाद से ही देर रात से कभी रुक रुक कर तो भी तेज बारिश का दौर जारी है जिले में जारी रहा. बारिश से लोगों को गर्मी में ही सावन महीने का एहसास होने लगा. लगातार बारिश होने से क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने का मामला, निजी अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू
वहीं दूसरी ओर शहर के निचले इलाकों एसएनकेपी कॉलेज के सामने, छावनी सहित कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नीमकाथान में एक मकान से 9 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
नीमकाथाना में पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से ऑक्सीजन के 9 खाली सिलेंडरों को जप्त किया है. इलाके में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से मुहिम चलाई गई थी. जिसमें अपील की गई थी कि जिन लोगों के पास ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर हैं वे उन्हें प्रशासन को सौंपें ताकि उन्हें रीफिलिंग कराकर अस्पतालों को दिया जा सके.
ये भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर
इसके बावजूद कुछ लोग सिलेंडर का स्टॉक करके बैठे हैं. इसी बाबत पुलिस और प्रशासन ने दबिश देकर मकान से सिलेंडर जब्त किए. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की मुहिम पर काफी व्यापारियों और समाजसेवियों ने आगे आकर अपना योगदान दिया. करीब 300 सिलेंडर जुटाए गए.