सीकर. नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव समाप्ति के बाद मंगलवार को शहर के पंडालों में सुबह महाआरती हुई. इस महाआरती के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और सभी पंडालों से भव्य रूप में मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्राएं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए माधव सागर तालाब पहुंची. जहां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
पढ़ेंः सीकर के खंडेल में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की हो रही मौत, 3 दिनों बाद जागा चिकित्सा विभाग
बता दें कि महाआरती के दौरान हजारों लोगों ने पांडाल में आरती में भाग लिया और इस आयोजन के बाद भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया. यात्रा में महिलाएं, पुरुष और युवक-युवतियां नाचते गाते मां की प्रतिमा के आगे चल रहे थे. वहीं भव्य बैंड-बाजों के साथ माधव सागर तालाब में लोगों ने मां के अंतिम दर्शन किए.