सीकर. कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकांत की आत्महत्या की घटना को पूरे 2 दिन हो चुके हैं. लेकिन परिजनों ने अभी तक शव को नहीं उठाया है. परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक शव नहीं उठाएंगे. उधर धरने पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर एसपी से बात कर जल्द निपटारा करवाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि महिला थाने के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत ने शनिवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसका एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें उसने महिला थाना अधिकारी और अपने साथी पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके बाद इस मामले में परिजनों ने शव उठाने का इनकार कर दिया.
पढ़ें- सीकर कांस्टेबल सुसाइड केस: परिजनों ने नहीं उठाया शव, थानाधिकारी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिजन अभी तक मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला थाना अधिकारी और पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. लेकिन इसके बाद भी परिजन शव उठाने को तैयार नहीं हुए.