सीकर: लॉकडाउन की वजह से देशभर में सब कुछ बंद होने के कारण जहां हजारों शादियां टली हुई हैं. वहीं इस समय भी कम खर्चे में शादी कर उदाहरण पेश किया जा सकता है. ऐसी ही एक शादी सोमवार रात सीकर में हुई ,जहां दूल्हा बाइक से पहुंचा और शादी हुई इस शादी में दहेज में भी मास्क और सैनिटाइजर दिए गए.
जानकारी के मुताबिक, सीकर शहर के शेखपुरा मोहल्ले के रहने वाले पूरणमल शर्मा के बेटे कमल की शादी 2 महीने पहले से तय थी. शहर में ही रहने वाली मेघा शर्मा उत्तरी काशीनाथ के साथ 27 अप्रैल को शादी का दिन तय किया गया था. शादी तय होने के बाद घर के लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी और विवाह स्थल, हलवाई टेंट सब की बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद देशभर में लॉकडाउन शुरू हो गया.
पहले तो परिजनों ने शादी टालने की सोची लेकिन बाद में यह तय किया कि ऐसे मौके पर शादी करके समाज को फिजूलखर्ची से बचने का संदेश दिया जाए. सोमवार रात दूल्हा अपनी बाइक से अन्य दो परिजनों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. वहां पर महज 5 लोगों की मौजूदगी में शादी हुई और इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
ये भी पढ़ें:भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप
दहेज में दिए मास्क और सैनिटाइजर:
शादी में दुल्हन के परिजनों ने दहेज में मास्क और सैनिटाइजर दिए. इस दौरान पंडित सहित सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था. इस दौरान शादी कराने पहुंचे पंडित ने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने का संदेश दिया. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर मोटरसाइकिल से ही रवाना हो गया.
हजारों शादियां निरस्त:
कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण सीकर जिले में हजारों शादियां अब तक स्थगित हो चुकी. अब जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक उन शादियों पर विराम रहेगा. इस बार आखा तीज के दौरान भी जिले में शादियां नहीं हुई. सीकर जिले के इस परिवार से यह संदेश दिया है कि, इस मुश्किल के दौर में हम कैसे सीमित संसाधन, कम खर्च के साथ इस दौरान भी हम अपने कुछ काम संपन्न कर सकते हैं. साथ ही इस तरह से शादियां करने से खर्च भी बचेगा और शादी रोकनी भी नहीं पड़ेगी.