खंडेला (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने रींगस पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने थाने की कार्यशैली को सराहनीय बताया. वहीं निरीक्षण के दौरान माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया.
एसडीएम गुप्ता ने बताया कि थाने के औचक निरीक्षण के दौरान विधि विरुद्ध कोई भी मुलजिम हवालात में नहीं मिला है. साथ ही पुलिस थाने की कार्यशैली सराहनीय है जो उलझे हुए मामलों को भी निष्पादित करती है. साथ ही मामलों का समय पर निस्तारण होना पाया गया है. वहीं दस्तावेजों की भी जांच की गई.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान
इस दौरान थाने के एचएम यादराम के द्वारा पुलिस थाने का रिकॉर्ड चेक करवाया गया. वहीं इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत, हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल, सुमेर सिंह, सरोज, राकेश रणवा, रामरतन फोगावट, बबीता, अनीता आदि मौजूद रहे.