ETV Bharat / state

फतेहपुर : मरडाटू मर्डर केस में चोरी हुए 3 लाख 13 हजार रुपये आरोपी के घर से बरामद

सीकर में गत 28 जून की रात को हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से चुराई गई राशि बरामद कर ली है. गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने पूरी बात बता दी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 3 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए गए. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करके अन्य राज खुलवाने का प्रयास कर रही है.

sikar news, rajasthan news, hindi news
मरडाटू मर्डर केस में चोरी हुए रुपये बरामद
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:11 PM IST

फतेहपुर (सीकर). सदर थाना क्षेत्र के गांव मरडाटू में गत 28 जून की रात को हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से चुराई गई राशि बरामद कर ली है. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने रुपये चुराने की बात स्वीकर की थी. इसके बाद आरोपी की निशान देही पर उसके घर से पुलिस ने तीन लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद कर ली है.

डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां और कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मदन सिंह पुत्र शक्ति सिंह ने अपनी बहन मंजू कंवर की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर सदर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. इसी दौरान मृतका के भाई मदनसिंह को अपनी बहन की मृत्यु पर शक हुआ और मौके पर मिले सुसाइड नोट पर बहन की लिखावट नहीं होने पर शक हुआ. साथ ही मंजू का मोबाइल नहीं मिलने और पैसे आदि नहीं मिलने व पैर जमीन पर टिके होने से शक अधिक गहरा हुआ. जिसके बाद उसने 9 जुलाई 2020 को बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर कोतवाल उदय सिंह ने जांच जारी की.

मरडाटू मर्डर केस में चोरी हुए रुपये बरामद

इसी के तहत पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी टंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी हत्या के बाद घर में रखे चार लाख रुपये लेकर चला गया था. इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने पैसे नहीं ले जाने की बात कही. आरोपी ने पहले तो 25 हजार रुपये ले जाने की बात स्वीकार की. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरी बात बता दी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 3 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए.

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ने घर में जमीन में पैसे गाड़ रखे थे. 25 हजार रुपये उसने पहले बता दिए थे. इसके अलावा कुछ पैसे उसने खर्च कर दिए थे. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करके अन्य राज खुलवाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि मृतक महिला की कॉल डिटेल का पुलिस ने गहनता से विश्लेषण किया, तो उसके संबंध टंवर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह से मिले. जिनकी आपस में फोन पर बात होती थी.

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

घटना वाली रात भी टंवर सिंह की लोकेशन मरडाटू आई थी. जिसपर टंवर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. टंवर सिंह ने हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था, ताकि पुलिस से बच जाए. आरोपी ने बताया कि मंजू कंवर मुझे रुपये देती रहती थी, इसलिए मैने देख लिया था कि इसके रुपये कहां रखे हैं. बता दें कि आरोपी रात को घटना को अंजाम देकर मरडाटू से सालासर तक पैदल गया था. जिसके कारण वो एनएच 58 पर स्थित शोभासर टोल के पास से गुजरते समय टोल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके चलते आरोपी पुलिस की पकड़ में आया था.

फतेहपुर (सीकर). सदर थाना क्षेत्र के गांव मरडाटू में गत 28 जून की रात को हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से चुराई गई राशि बरामद कर ली है. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने रुपये चुराने की बात स्वीकर की थी. इसके बाद आरोपी की निशान देही पर उसके घर से पुलिस ने तीन लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद कर ली है.

डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां और कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मदन सिंह पुत्र शक्ति सिंह ने अपनी बहन मंजू कंवर की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर सदर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. इसी दौरान मृतका के भाई मदनसिंह को अपनी बहन की मृत्यु पर शक हुआ और मौके पर मिले सुसाइड नोट पर बहन की लिखावट नहीं होने पर शक हुआ. साथ ही मंजू का मोबाइल नहीं मिलने और पैसे आदि नहीं मिलने व पैर जमीन पर टिके होने से शक अधिक गहरा हुआ. जिसके बाद उसने 9 जुलाई 2020 को बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर कोतवाल उदय सिंह ने जांच जारी की.

मरडाटू मर्डर केस में चोरी हुए रुपये बरामद

इसी के तहत पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी टंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी हत्या के बाद घर में रखे चार लाख रुपये लेकर चला गया था. इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने पैसे नहीं ले जाने की बात कही. आरोपी ने पहले तो 25 हजार रुपये ले जाने की बात स्वीकार की. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरी बात बता दी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 3 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए.

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ने घर में जमीन में पैसे गाड़ रखे थे. 25 हजार रुपये उसने पहले बता दिए थे. इसके अलावा कुछ पैसे उसने खर्च कर दिए थे. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करके अन्य राज खुलवाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि मृतक महिला की कॉल डिटेल का पुलिस ने गहनता से विश्लेषण किया, तो उसके संबंध टंवर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह से मिले. जिनकी आपस में फोन पर बात होती थी.

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

घटना वाली रात भी टंवर सिंह की लोकेशन मरडाटू आई थी. जिसपर टंवर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. टंवर सिंह ने हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था, ताकि पुलिस से बच जाए. आरोपी ने बताया कि मंजू कंवर मुझे रुपये देती रहती थी, इसलिए मैने देख लिया था कि इसके रुपये कहां रखे हैं. बता दें कि आरोपी रात को घटना को अंजाम देकर मरडाटू से सालासर तक पैदल गया था. जिसके कारण वो एनएच 58 पर स्थित शोभासर टोल के पास से गुजरते समय टोल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके चलते आरोपी पुलिस की पकड़ में आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.