खंडेला (सीकर). थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही देवर पर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि देवर पिछले 6 महीने से गलत काम कर रहा है. महिला का पति राज्य से बाहर होटल में काम करता है. एएसआई भवानी शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है.
महिला ने दर्ज करवाया कि उसका पति आसाम में होटल पर काम करता है और उसका देवर घर में अकेली देखकर उसके साथ गलत काम करता है. 10 दिन पहले घर में अकेली होने पर देवर ने गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अवैध शराब के मामले में आरोपी गिरफ्तार
नीमकाथाना इलाके के पाटन पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर 8 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कवर राष्ट्रदीप ने हरियाणा से अवैध शराब परिवहन करने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ निर्देश प्राप्त हुए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा पाटन एसएचओ टीम गठित की गई.
मुखबिर की सूचना पर मोटूका निवासी पूर्ण सिंह अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है, जिस पर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर 37 पव्वे देसी शराब बरामद की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है.