सीकर. खाड़ी देश में कमाने के लिए गया सीकर के युवक ने वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत लाने की अपील की है. युवक दोहा जाने के बाद बीमार हो गया है और अब उसका वहां इलाज करवाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि कंपनी ने भी इलाज करवाने से मना कर दिया है.
लक्ष्मणगढ़ इलाके के दिशनाऊ गांव का सुरेंद्र कुमावत 1 साल पहले कमाने के लिए दोहा गया था. वहां जाने के बाद बीमार रहने लगा और पिछले 2 महीने से सुरेंद्र वहां एक अस्पताल में भर्ती है. वह लीवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित है. उसका इलाज दोहा के एक अस्पताल में चल रहा है. पहले तो जिस कंपनी में वह काम करता था. कंपनी ने उसका इलाज शुरू करवाया था, लेकिन अब कंपनी ने भी पैसे देने के लिए मना कर दिया है.
सुरेंद्र की हालत यह है कि वह ठीक से बोल भी नहीं पाता है. जब उसके साथ काम करने वालों ने उसे भारत लाने के लिए अस्पताल से संपर्क किया तो जवाब मिला कि उसे एयर एंबुलेंस से ही ले जाया जा सकता है. अब हालत यह है कि परिवार के पास एंबुलेंस का खर्चा नहीं है और इसलिए उसे यहां लाकर उसका इलाज भी नहीं करवाया जा सकता.
यह भी पढ़ें. बड़ा फैसला: सियासी उठापटक के बीच राजस्थान के सभी बॉर्डर सील, राज्य से बाहर जाने के लिए पास जरूरी
बता दें कि सुरेंद्र की शादी 1 साल पहले ही हुई थी और शादी के 10 दिन बाद ही वह कमाने के लिए विदेश चला गया था. उसके घर में और कोई कमाने वाला नहीं है. इसलिए पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी उसी पर है. पीड़ित युवक के परिजनों ने सीकर में प्रशासन और सांसद से भी संपर्क किया, लेकिन अभी तक उसे यहां लाने का कोई रास्ता नहीं निकला है. अब उसने दोहा से वीडियो के जरिए अपील की है कि उसे किसी भी तरह यहां से ले जाया जाए.