ETV Bharat / state

सीकर: पाटन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में SNKP कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव को किया गिरफ्तार - नीमकाथाना में आरोपी गिरफ्तार

सीकर के नीमकाथाना में पाटन थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव रविन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है. एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी रविन्द्र गांव से फरार हो गया था.

sikar police action, पूर्व छात्रसंघ महासचिव गिरफ्तार
सीकर के नीमकाथाना में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:38 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में पाटन थाना पुलिस ने राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव रविन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है. रविंद्र मीणा पर एक दुकान से चोरी करने के आरोप है. फिलहाल पाटन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने बताया कि 18 फरवरी को ढाणी बनियाला डोकन निवासी धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने इसमें बताया था कि डोकन की इंदिरा कॉलोनी में उनकी किराने की दुकान है. लॉकडाउन के बाद उसका बेटा शीशराम दुकान पर बैठता था. कुछ दिन पहले धर्मपाल ने दुकान का हिसाब मिलाया तो वो लागत से भी कम मिला. 16 फरवरी को धर्मपाल मोबाइल वीडियो मोड पर लगाकर लघुशंका के लिए चला गया. मौका देखकर रविंद्र मीणा दुकान में आया. वो कुर्सी पर बैठकर गल्ले से नगदी चोरी कर ले गया. इससे पहले भी वो कई बार दुकान से नकदी चोरी कर ले गया.

पढ़ें: अलवर: अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही रविन्द्र गांव से फरार हो गया था. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया. रविंद्र साल 2017 में छात्र विकास मोर्चा के बैनर तले छात्रसंघ महासचिव बना था.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में पाटन थाना पुलिस ने राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव रविन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है. रविंद्र मीणा पर एक दुकान से चोरी करने के आरोप है. फिलहाल पाटन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने बताया कि 18 फरवरी को ढाणी बनियाला डोकन निवासी धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने इसमें बताया था कि डोकन की इंदिरा कॉलोनी में उनकी किराने की दुकान है. लॉकडाउन के बाद उसका बेटा शीशराम दुकान पर बैठता था. कुछ दिन पहले धर्मपाल ने दुकान का हिसाब मिलाया तो वो लागत से भी कम मिला. 16 फरवरी को धर्मपाल मोबाइल वीडियो मोड पर लगाकर लघुशंका के लिए चला गया. मौका देखकर रविंद्र मीणा दुकान में आया. वो कुर्सी पर बैठकर गल्ले से नगदी चोरी कर ले गया. इससे पहले भी वो कई बार दुकान से नकदी चोरी कर ले गया.

पढ़ें: अलवर: अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसएचओ नरेन्द्र भढ़ाणा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही रविन्द्र गांव से फरार हो गया था. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया. रविंद्र साल 2017 में छात्र विकास मोर्चा के बैनर तले छात्रसंघ महासचिव बना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.