सीकर. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, राजू ठेठ के इनामी बदमाश और पुलिस पर फायरिंग के आरोपी विजय भार्गव और सोनू मीणा को गुढा से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि विजय भार्गव निवासी मिलो की ढाणी रानोली और सोनू मीणा निवासी भगासरा फतेहपुर सदर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि परडोली छोटी निवासी राजेंद्र सिंह का हरीश चौधरी से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था राजेंद्र दुकान पर तंबाकू लेने गया था, जहां सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी.
हरि सिंह के भतीजे संदेश और साथी संजय घायल ने कार से उतरकर राजेंद्र को धक्का मारा उस पर पिस्टल से फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया. वह हमले में बच गया इसके बाद दोनों फरार हो गए.
फायरिंग का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी. 28 जून की दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग के आरोपी केम्पर में भढ़ाढ़र की ओर देखे गए हैं. सदर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस की टीम लेकर बदमाशों की तलाश में निकल पड़े बलमणि जौहडी भूखरो का बास में पुलिस की जीप व कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
पढ़ें- दौसा में बोलेरो पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक की हालत गंभीर
बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर खेतों की तारबंदी तोड़कर भागने लगे पुलिस पीछा करने लगी तो कई राउंड फायर भी किए बदमाश खेतों में घुस गए पुलिस ने पीछा कर लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद विजय और सोनू सहित अन्य बदमाश फरार हो गए थे. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे. पुलिस एक महीने से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.