खंडेला (सीकर). जिले के कांवट रोड स्थित कब्रिस्तान के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको खंडेला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुरा निवासी तीन युवक बाइक से खंडेला की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान कांवट रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में फतेहपुर निवासी अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद सेन और सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं दोनों घायलों को खंडेला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और शव को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. वहीं मृतक युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.