सीकर. तकरीबन 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीकर के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की अनुमति मिल गई है. मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में शुरू होने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को प्राचार्य ने अधिकारियों और स्टाफ की बैठक ली.
प्राचार्य केके वर्मा ने कहा कि सीकर का मेडिकल कॉलेज राजस्थान में सबसे अच्छा कॉलेज बनेगा. जानकारी के मुताबिक मार्च 2016 में केंद्र सरकार ने सीकर में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी थी. उसके बाद मेडिकल कॉलेज का काम भी शुरू हो गया था लेकिन अभी तक उसके संचालन की अनुमति नहीं मिली थी.
एमसीआई को कई बार निरीक्षण में खामियां मिली तो अनुमति नहीं दी. जिसके बाद मंगलवार रात एमसीआई ने कॉलेज संचालन की अनुमति जारी कर दी थी. प्राचार्य केके वर्मा ने बताया कि फिलहाल 100 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा. जिनमें 50 सीटें स्टेट काउंसलिंग और ऑल इंडिया कोटा की होंगी. इनके अलावा 35 सीटें मैनेजमेंट कोटे की और 15 सीटें एनआरआई कोटे की निर्धारित की गई है.
पढ़ें: अलवर में धर्म परिवर्तन के मामले ने पकड़ा सियासी तूल, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप...
वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे पहले कल्याण आरोग्य सदन ट्रस्ट ने जमीन उपलब्ध करवाई थी, इसके साथ-साथ भवन भी दान किया गया था. साथ ही 2016 में जब काम शुरू हुआ थी और उसके बाद एमसीआई की टीम ने कई बार निरीक्षण किया. जिसमें 2017-18 और 2019 में निरीक्षण में खामियां मिली थी. इसलिए इसे शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी और अब सभी शर्तें पूरी करने के बाद संचालन की अनुमति दी गई है.