सीकर. शहर की श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना के बाद हुए विवाद और उसके बाद पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज मामले में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में शुक्रवार को सीकर कलेक्ट्रेट पर माकपा की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. उधर लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक पेमाराम और जिला सचिव किशन पारीक सहित चार बड़े नेताओं को प्रदर्शन से ठीक पहले कोर्ट से जमानत मिल गई है.
लाठीचार्ज के दौरान हिरासत में लिए गए पूर्व विधायक पेमाराम और जिला सचिव किशन पारीक एसएफआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत इन सभी को 2015 के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. कल ही कोर्ट ने इनको जेल भेजने के निर्देश दिए थे लेकिन शुक्रवार को उनको सभी को जमानत दे दी.
पढ़े- डूंगरपुर की 'परिधि' ने यंग जूनियर राइडर जंपिंग चैलेंज में जीता स्वर्ण
माकपा के प्रदर्शन से पहले सीकर जिला कलेक्ट्रेट और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सीकर में 3 जिलों से पुलिस टीम बुलाकर तैनात की गई है. जयपुर से एसटीएफ की टीम बुलाई गई है.