सीकर. कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के बाद हुए लाठीचार्ज के मामले में सीकर में कृषि मंडी में सभा शुरू हो गई है. इस मामले में माकपा ने आज से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था. संगठन की मांग है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इस मामले में सोमवार से सीकर में महापड़ाव डाला जा सकता है. सभा में भादरा विधायक बलवान पूनिया सहित कई प्रदेश के नेता शामिल है.
सीकर में लाठीचार्ज के बाद से ही आंदोलन चल रहा है. इस मामले में 7 दिन पहले चक्का जाम किया गया था और शहर के बाजार बंद रहे थे. माकपा की मांग है कि सीकर एसपी गगनदीप सिंगला और सीओ सिटी सौरभ तिवारी को हटाया जाए. इसके अलावा एएसआई सुनील और केबल मनोज को सस्पेंड किया जाए.
इसी मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. माकपा ने ऐलान किया था कि 16 सितंबर से आर-पार की लड़ाई होगी. सोमवार को कृषि मंडी में सभा चल रही है और इसके बाद कलेक्ट्रेट का कुछ करने या फिर महापड़ाव डालने जैसा कदम उठाया जाएगा.