नीमकाथाना (सीकर). पाटन के मौकलवास की ढाणी स्वामी वाली में स्कूल से घर लौट रही मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद शव कुएं में फेंकने के मामले में 5 साल से फरार चल रहे 2 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने बालेश्वर की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया. उसके बाद सोमवार शाम को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. बता दें कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी पहाड़ियों में छिपा हुआ था.
इस मामले के बार में एसएचओ नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि 2014 में आरोपी मनोज पुत्र हरिराम गुर्जर (19) ने ढाणी स्वामी वाली में स्कूल से घर लौट रही एक मासूम का अपहरण कर लिया था और फिर उससे बलात्कार कर उसे मारकर उसके शव को कुएं में फेक दिया था.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया था. इसके बाद इस मामले में पाटन पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. वहीं कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग मानते हुए मामला बाल न्यायालय में भेज दिया था. जहां से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें- सीकर: बालेश्वर के जंगल में मिला मादा पैंथर का शव, वन विभाग पर खड़े हुए सवाल
बताया जा रहा है कि बाल न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया है. इसके बाद एएसपी दिनेश अग्रवाल और सीओ रामवतार सोनी किन्नर ने पाटन पुलिस की विशेष टीम गठित की थी. वहीं एसएचओ नरेंद्र बढ़ाना के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित पहाड़ियों से आरोपी मनोज को घेरकर पकड़ा.
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखकर आरोपी पहाड़ी पर चढ़ने लगा था, जिसका आधा किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा. इसके बाद सोमवार शाम को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.