फतेहपुर (सीकर). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर के स्वयंसेवकों की ओर से बैण्ड के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला गया जो परिसर से शुरू होकर सब्जी मण्डी, मुख्य बाजार, बावड़ी गेट, छतरिया बस स्टैण्ड, आशाराम मंदिर होकर वापस गढ़ परिसर पहुंचा. जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनें रहेगी रद्द और 6 ट्रेनें आंशिक रद्द
पथ संचलन पूर्व गढ़ परिसर में शस्त्र पूजन किया गया, जिसके बाद कदम से कदम ताल मिलाते हुए स्वंयसेवकों ने अनुशासन में रहने का संदेश दिया. वहीं हिंदू समाज में समरसता के महत्व, स्वयंसेवकों को वृत्ति, निवृत्ति को शुद्ध रखने और श्रेष्ठ आचरण पर जोर दिया.