ETV Bharat / state

सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित, 71 कार्यकर्ताओं को मिला स्थान

सीकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें सवा साल के बाद कार्यकारिणी में 71 कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है. चार महिलाओं और 55 पदाधिकारियों को पहली बार कार्यकारणी में स्थान मिला.

Sikar District Congress Committee executive declared
Sikar District Congress Committee executive declared
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:31 PM IST

सीकर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से सवा साल के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन के पश्चात कार्यकारिणी बनाई. विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकारिणी में 71 लोगों को शामिल किया गया है. जिला कार्यकारिणी में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. 55 सदस्यों को पहली बार जिला कार्यकारिणी में काम करने का अवसर दिया गया है. कार्यकारिणी में संगठन महामंत्री एक, कोषाध्यक्ष एक, सोशल मीडिया प्रभारी दो, प्रवक्ता दो, उपाध्यक्ष 15, महासचिव 20 तथा सचिव 30 बनाए गए है. सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक के भतीजे अंकित पारीक को महासचिव बनाया गया है. जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रही शांति देवी की पुत्रवधू शकुंतला सुंडा को भी सचिव बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष पीएस जाट की कार्यकारिणी में 123 सदस्य थे.

यह होंगे जिला उपाध्यक्ष : एडवोकेट मुकुंद सिंह, सांवरमल मंडीवाल, राजेश धायल, राजाराम गुर्जर, भागीरथ कटारिया, मुस्ताक तंवर, राजेंद्र कुमार ढाका, रामेश्वरलाल भींचर, सुरेंद्र रुहेला, खुदाबख्श तगाला, रछपाल स्वामी, मोहर सिंह गौंंड, मुकेश वर्मा , शाकिर सोलंकी, रिंकू शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें : जैन समाज की अहिंसा रन को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- शांति का संदेश घर-घर पहुंचे

ये होंगे महासचिव : भंवरलाल शर्मा, अब्दुल रज्जाक पंवार, राजेंद्र कुमार बबेरवाल, भोपाल सिंह, नरेंद्र छबरवाल, शंकरी देवी, वीरेंद्र सिंह अनोखू, महेंद्र जाखड़, अंकित पारीक, अब्दुल सलाम, प्रवीण जाखड़, रामनिवास खीचड़, विनोद जांगिड़, सज्जन हापास, कुुरडा राम धाबाई, शब्बीर ए कमाल, दिलीप सिंह शेखावत, कैलाश शर्मा, इलियास तगाला, सुनील जांगिड़ महासचिव होंगे.

पढ़ें : अजमेर में बीच बारिश सीएम गहलोत ने मोदी सरकार को धोया, कहा- संकट में है देश

सचिव : सज्जन कुमार सैनी, शकुंतला सुंडा, ईमरान तेली, लव कुमार खंडेला, प्रभुदयाल सिंह, कुलदीप ढाका, जीवन खां, भगवती स्वरुप बुरडक, तोखिर खत्री, बनवारी भास्कर, रतन ढिकिया, सजाउद्दीन चौहान, अल्ताफ रंगरेज, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल यादव, शंकर दयाल स्वामी, सुरेश मिर्धा, योगेंद्र धायल, विक्रम जोशी, सुमित्रा झाझरिया, हेतु महबूब कुरैशी, नवीन गर्ग, सैनी, कार्तिक शर्मा, भंवरलाल कुमावत, साजिद अली खत्री, शंकर मीणा, करमजीत खैरवा, तनसुख ओला, अशोक यादव सचिव बनाया गया है. वहीं, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास मोर, मीडिया प्रवक्ता इस्लाम खोखर, गोविंद पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कांत तिवारी, इदरीश पठान को संगठन महामंत्री बनाया गया है.

सीकर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से सवा साल के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन के पश्चात कार्यकारिणी बनाई. विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकारिणी में 71 लोगों को शामिल किया गया है. जिला कार्यकारिणी में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. 55 सदस्यों को पहली बार जिला कार्यकारिणी में काम करने का अवसर दिया गया है. कार्यकारिणी में संगठन महामंत्री एक, कोषाध्यक्ष एक, सोशल मीडिया प्रभारी दो, प्रवक्ता दो, उपाध्यक्ष 15, महासचिव 20 तथा सचिव 30 बनाए गए है. सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक के भतीजे अंकित पारीक को महासचिव बनाया गया है. जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रही शांति देवी की पुत्रवधू शकुंतला सुंडा को भी सचिव बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष पीएस जाट की कार्यकारिणी में 123 सदस्य थे.

यह होंगे जिला उपाध्यक्ष : एडवोकेट मुकुंद सिंह, सांवरमल मंडीवाल, राजेश धायल, राजाराम गुर्जर, भागीरथ कटारिया, मुस्ताक तंवर, राजेंद्र कुमार ढाका, रामेश्वरलाल भींचर, सुरेंद्र रुहेला, खुदाबख्श तगाला, रछपाल स्वामी, मोहर सिंह गौंंड, मुकेश वर्मा , शाकिर सोलंकी, रिंकू शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें : जैन समाज की अहिंसा रन को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- शांति का संदेश घर-घर पहुंचे

ये होंगे महासचिव : भंवरलाल शर्मा, अब्दुल रज्जाक पंवार, राजेंद्र कुमार बबेरवाल, भोपाल सिंह, नरेंद्र छबरवाल, शंकरी देवी, वीरेंद्र सिंह अनोखू, महेंद्र जाखड़, अंकित पारीक, अब्दुल सलाम, प्रवीण जाखड़, रामनिवास खीचड़, विनोद जांगिड़, सज्जन हापास, कुुरडा राम धाबाई, शब्बीर ए कमाल, दिलीप सिंह शेखावत, कैलाश शर्मा, इलियास तगाला, सुनील जांगिड़ महासचिव होंगे.

पढ़ें : अजमेर में बीच बारिश सीएम गहलोत ने मोदी सरकार को धोया, कहा- संकट में है देश

सचिव : सज्जन कुमार सैनी, शकुंतला सुंडा, ईमरान तेली, लव कुमार खंडेला, प्रभुदयाल सिंह, कुलदीप ढाका, जीवन खां, भगवती स्वरुप बुरडक, तोखिर खत्री, बनवारी भास्कर, रतन ढिकिया, सजाउद्दीन चौहान, अल्ताफ रंगरेज, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल यादव, शंकर दयाल स्वामी, सुरेश मिर्धा, योगेंद्र धायल, विक्रम जोशी, सुमित्रा झाझरिया, हेतु महबूब कुरैशी, नवीन गर्ग, सैनी, कार्तिक शर्मा, भंवरलाल कुमावत, साजिद अली खत्री, शंकर मीणा, करमजीत खैरवा, तनसुख ओला, अशोक यादव सचिव बनाया गया है. वहीं, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास मोर, मीडिया प्रवक्ता इस्लाम खोखर, गोविंद पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कांत तिवारी, इदरीश पठान को संगठन महामंत्री बनाया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.