दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के नजदीकी गांव खाचरियावास के वार्ड नंबर 2 में बुधवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कैंसर पीड़ित ईशाक खां के घर पहुंचकर जिला री लाडली कल्याण समिति के तहत परिवार की दोनों बेटियों को गोद लेकर प्रोत्साहन राशि भेंट की. ग्राम सेवा मंडल दांता ने इस परिवार की मदद का बीड़ा उठाया था और मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार भी किया था,जिसके चलते जिला कलेक्टर चतुर्वेदी आज खाचरियावास पहुंचे.
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कैंसर बीमारी से पीड़ित ईशाक से बीमारी का इलाज, दवाइयां और परिवार का भरण पोषण, बेटियों की पढ़ाई के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली. कलेक्टर ने मौके पर ही विकास अधिकारी को बुजुर्ग माता की पेंशन बढ़ाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार से कहा कि अब से पूरी जिम्मेदारी परिवार के भरण-पोषण, बेटियों की पढ़ाई-लिखाई सहित प्रशासन की होगी. पीड़ित ईशाक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क होगा. परिवार की सानिया बानो और यासमीन दोनों ही बेटियों को जिला री लाडली कल्याण समिति के तहत गोद लेकर पांच-पांच हजार रुपये के चेक देकर प्रोत्साहन राशि दी गई. वहीं, दोनों के खातों में प्रत्येक महीने 500-500 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी. जिला कलेक्टर ने खाचरियावास सीएचसी का निरीक्षण भी किया. वार्ड में भर्ती मरीजों को उपचार सही मिलने को लेकर जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश की जनता के सपनों को उड़ान देगा प्रदेश का बजटः प्रतापसिंह खाचरियावास
वहीं, सीएचसी की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था देखकर जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मी स्टाफ की सराहना भी की. सीएचसी में काफी दिनों से दंत चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत भी करवाया, जिस पर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दंत चिकित्सक की नियुक्ति होगी. इस दौरान ब्लाक सीएमएचओ डॉ. सुनील धायल, एमडी मेडिसिन किशन लाल मेहरडा, नर्सिंग प्रभारी किशन लाल मांडिया, विकास अधिकारी दुर्गा देवी, ग्राम विकास अधिकारी रिद्धि करण रेगर सहित उपस्थित रहे.