ETV Bharat / state

सीकरः महाराष्ट्र से 845 प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने घर, होम आइसोलेशन में रहने के दिए निर्देश

सीकर के रींगस रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से 845 मजदूर खण्डेला पहुंचे. जिनकी प्लेटफार्म संख्या दो पर स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई. बता दें कि महाराष्ट्र से आए 845 यात्रियों में 455 श्रीमाधोपुर ब्लॉक, 182 नीमकाथाना ब्लॉक, 115 खंडेला ब्लॉक और 93 दांतारामगढ़ ब्लॉक के यात्री हैं.

ईटीवी भारत खबर,  Sikar news
845 मजदूर पहुंचे अपने घर
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:46 PM IST

खण्डेला (सीकर). रींगस रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 845 मजदूर सीकर पहुंचे. ट्रेन से उतरते ही श्रीमाधोपुर और खंडेला ब्लॉक के यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ही स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी मजदूरों को खाना खिलाया गया. वहीं नीमकाथाना और दातारामगढ़ ब्लॉक के यात्रियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्क्रीनिंग के बाद खाने की व्यवस्था की गई.

845 मजदूर पहुंचे अपने घर

845 यात्री पहुंचे अपने घर

इस दौरान पुलिस जाब्ता और चिकित्सकीय महकमा सुरक्षा उपकरणों के साथ चाक-चौबंद नजर आया. महाराष्ट्र से आए 845 यात्रियों में 455 श्रीमाधोपुर ब्लॉक, 182 नीमकाथाना ब्लॉक, 115 खंडेला ब्लॉक और 93 दांतारामगढ़ ब्लॉक के यात्री आए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा.

पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात

डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा ने बताया कि 36 पुलिसकर्मी सीकर पुलिस लाइन से खंडेला, रींगस, श्रीमाधोपुर, थोई, खाटूश्यामजी, दांतारामगढ़ सहित एडिशनल एसपी कार्यालय और रींगस वृत के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से जाब्ता तैनात रहा. वहीं आरपीएफ थाना रींगस आरपीएफ इंचार्ज नरेश मीणा के नेतृत्व में जीआरपी थाना और रींगस जीआरपी चौकी के पुलिसकर्मी भी तैनात रहे.

पढ़ेंः सीकर में बॉर्डर पर प्रशासन के चेक प्वाइंट को फेल कर गांव के रास्ते घुस गए 15 हजार से ज्यादा लोग

स्क्रीनिंग की गई

वहीं मेडिकल टीम में ब्लॉक सीएमओ डॉ.जेपी सैनी के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर ब्लॉक की करीब 10 टीमों के द्वारा स्क्रीनिंग की गई. रींगस नगरपालिका के अग्निशमन वाहन के प्रभारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में मजदूरों को लेकर जाने वाली 18 रोडवेज बसों को अग्निशमन वाहन के माध्यम से सैनिटाइज किया गया.

नजर आए मुस्तैद

इस दौरान उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, ब्लॉक सीएमओ डॉ. जेपी सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, डिवाइएसपी बलराम सिंह मीणा, स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल, आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ चेना राम चौधरी, डॉ.विनोद गुप्ता, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, आदि अपनी टीमों के साथ श्रमिकों को घर भेजने के लिए मुस्तैद नजर आए.

खण्डेला (सीकर). रींगस रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 845 मजदूर सीकर पहुंचे. ट्रेन से उतरते ही श्रीमाधोपुर और खंडेला ब्लॉक के यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ही स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी मजदूरों को खाना खिलाया गया. वहीं नीमकाथाना और दातारामगढ़ ब्लॉक के यात्रियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्क्रीनिंग के बाद खाने की व्यवस्था की गई.

845 मजदूर पहुंचे अपने घर

845 यात्री पहुंचे अपने घर

इस दौरान पुलिस जाब्ता और चिकित्सकीय महकमा सुरक्षा उपकरणों के साथ चाक-चौबंद नजर आया. महाराष्ट्र से आए 845 यात्रियों में 455 श्रीमाधोपुर ब्लॉक, 182 नीमकाथाना ब्लॉक, 115 खंडेला ब्लॉक और 93 दांतारामगढ़ ब्लॉक के यात्री आए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा.

पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात

डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा ने बताया कि 36 पुलिसकर्मी सीकर पुलिस लाइन से खंडेला, रींगस, श्रीमाधोपुर, थोई, खाटूश्यामजी, दांतारामगढ़ सहित एडिशनल एसपी कार्यालय और रींगस वृत के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से जाब्ता तैनात रहा. वहीं आरपीएफ थाना रींगस आरपीएफ इंचार्ज नरेश मीणा के नेतृत्व में जीआरपी थाना और रींगस जीआरपी चौकी के पुलिसकर्मी भी तैनात रहे.

पढ़ेंः सीकर में बॉर्डर पर प्रशासन के चेक प्वाइंट को फेल कर गांव के रास्ते घुस गए 15 हजार से ज्यादा लोग

स्क्रीनिंग की गई

वहीं मेडिकल टीम में ब्लॉक सीएमओ डॉ.जेपी सैनी के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर ब्लॉक की करीब 10 टीमों के द्वारा स्क्रीनिंग की गई. रींगस नगरपालिका के अग्निशमन वाहन के प्रभारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में मजदूरों को लेकर जाने वाली 18 रोडवेज बसों को अग्निशमन वाहन के माध्यम से सैनिटाइज किया गया.

नजर आए मुस्तैद

इस दौरान उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, ब्लॉक सीएमओ डॉ. जेपी सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, डिवाइएसपी बलराम सिंह मीणा, स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल, आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ चेना राम चौधरी, डॉ.विनोद गुप्ता, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, आदि अपनी टीमों के साथ श्रमिकों को घर भेजने के लिए मुस्तैद नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.