सीकर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को सीकर भाजपा की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने शहर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भाजपा का एक सपना है कि भारत स्वस्थ रहें और स्वच्छ रहें. इस सपने को साकार करने के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करेंगे और उनके संदेश को पूरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत स्वच्छ भारत और स्वच्छ भारत का सपना देखा है इसे पूरा करने में जुटे हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि वन टाइम प्लास्टिक को यूज नहीं किया जाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज सीकर शहर की 3 सड़कों पर सफाई की जाएगी. इसके लिए कोई समय सीमा नहीं होगी शहर के तीन मुख्य इलाके पिपराली रोड से नवलगढ़ पुलिया, नवलगढ़ रोड और डाक बंगले से सीकर बस स्टैंड तक सफाई की जाएगी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया जाएगा.
पढ़ेंः भीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करना है तो हमें सब को एकजुट होकर भारत को प्लास्टिक से मुक्त कराना होगा पर्यावरण को हमें बचाना है तो प्लास्टिक से हमें दूरियां बनानी पड़ेगी.