दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसे जयपुर और हैदराबाद ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले नाबालिक लड़की के परिजनों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत रींगस पुलिस उपाधीक्षक बलराम मीणा ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बीरदी चंद उर्फ लालचंद को पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जो कि पिछले 9 दिनों से पुलिस रिमांड पर है.
पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार
पुलिस ने रिमांड पर लिए आरोपी से पूछताछ करते हुए दुष्कर्म में शामिल दूसरे आरोपी ओमप्रकाश उर्फ महेश को पचार गांव से गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल किया. फिलहाल, आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने पर गैंगरेप की घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जांच करने के लिए टीम को जयपुर और हैदराबाद भेजा है.