सीकर. जिले की धोद पंचायत समिति में शुक्रवार को जिला परिषद के सीईओ की ओर से बुलाई गई बैठक का सरपंच संघ ने विरोध किया. सरपंच संघ का कहना था कि उन्हें बैठक की सूचना तक नहीं दी गई. जबकि सीईओ का कहना था कि बैठक विकास कार्यों की प्रगती की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि सरपंचों से बात कर मामले को सुलझा दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जिले की धोद पंचायत समिति में शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और यहां के अधिकारियों को बुलाया गया था.
बता दें कि बैठक सरकारी योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी. जिसमें मनरेगा के तहत किए गए कार्यों के साथ साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा होनी थी. इस दौरान पंचायत समिति के अधीन आने वाली पंचायतों के सरपंच विरोध करने के लिए पहुंच गए.
वहीं, सरपंच संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह के नेतृत्व में आए सरपंचों ने इस बैठक का विरोध किया और कहा कि उन्हें तो बैठक में आने की सूचना तक नहीं दी गई. जबकि सीईओ जिला परिषद का कहना है कि उन्होंने दो महीने पहले ही पद संभाला था उसके बाद से हर पंचायत समिति में जाकर बैठक ले रहे हैं. जिससे की सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके. जहां तक सरपंचों के विरोध की बात है तो सबसे बातचीत कर मामले को सुलझाया जाएगा.