ETV Bharat / state

सीकर : रींगस में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा कैंपर...15 घायल

जिले के रींगस में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर झुरमुट होटल के पास एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई. जहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 15 लोगों से भरा कैंपर पलट गया. जिसमें सवार 15 लोग घायल हो गए.

ringas accident news, रींगस में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:47 PM IST

रींगस (सीकर). राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर झुरमुट होटल के पास सरगोठ से अरणियां रिश्तेदार के यहां शोक में शामिल होने जा रही 15 लोगों से भरी एक कैंपर पलट गई. 15 व्यक्तियों से भरी यह कैंपर, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण उसमें मौजूद लोग घायल हो गए.

रींगस में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कैंपर पलटी

जानकारी के मुताबिक कैंपर में सवार कैलाश चंद्र (45) पुत्र चंदाराम यादव, प्रभात राम (52) नारायण राम यादव, बनवारी लाल (40) पुत्र बिड़दुराम यादव, कालूराम (60) पुत्र नानूराम यादव, शिंभू दयाल (40) पुत्र किशनाराम यादव, मोहनी देवी (40) पत्नी बनवारी लाल यादव, लाडा देवी (60) पत्नी नाथूराम यादव, प्रभाती देवी (43) पत्नी सीताराम यादव, रामेश्वर लाल (55) पुत्र मालीराम यादव घायल हो गए.

पढ़ें: सियासी जंग में कालीचरण सराफ की एंट्री...कहा- अर्चना शर्मा फूलिश लेडी, उसके बयान पर प्रतिक्रिया देना मेरा स्तर नहीं

साथ ही चंदा देवी (40) पत्नी सीताराम यादव, बिदामी देवी (40) पत्नी रामेश्वर लाल यादव, भैरुराम (62) पुत्र पन्नाराम यादव, गिरधारी (55) पुत्र देबूराम यादव, रामकरण (55)पुत्र चंदा राम यादव, पूजा देवी (30) पत्नी मदन लाल यादव इस हादसे के दौरान घायल हो गए. बता दें कि ये सभी गमी में शामिल होने जा रहे थे. जहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हो गया. घायलों को कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जिनका उपचार चल रहा है.

रींगस (सीकर). राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर झुरमुट होटल के पास सरगोठ से अरणियां रिश्तेदार के यहां शोक में शामिल होने जा रही 15 लोगों से भरी एक कैंपर पलट गई. 15 व्यक्तियों से भरी यह कैंपर, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण उसमें मौजूद लोग घायल हो गए.

रींगस में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कैंपर पलटी

जानकारी के मुताबिक कैंपर में सवार कैलाश चंद्र (45) पुत्र चंदाराम यादव, प्रभात राम (52) नारायण राम यादव, बनवारी लाल (40) पुत्र बिड़दुराम यादव, कालूराम (60) पुत्र नानूराम यादव, शिंभू दयाल (40) पुत्र किशनाराम यादव, मोहनी देवी (40) पत्नी बनवारी लाल यादव, लाडा देवी (60) पत्नी नाथूराम यादव, प्रभाती देवी (43) पत्नी सीताराम यादव, रामेश्वर लाल (55) पुत्र मालीराम यादव घायल हो गए.

पढ़ें: सियासी जंग में कालीचरण सराफ की एंट्री...कहा- अर्चना शर्मा फूलिश लेडी, उसके बयान पर प्रतिक्रिया देना मेरा स्तर नहीं

साथ ही चंदा देवी (40) पत्नी सीताराम यादव, बिदामी देवी (40) पत्नी रामेश्वर लाल यादव, भैरुराम (62) पुत्र पन्नाराम यादव, गिरधारी (55) पुत्र देबूराम यादव, रामकरण (55)पुत्र चंदा राम यादव, पूजा देवी (30) पत्नी मदन लाल यादव इस हादसे के दौरान घायल हो गए. बता दें कि ये सभी गमी में शामिल होने जा रहे थे. जहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हो गया. घायलों को कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जिनका उपचार चल रहा है.

Intro:खण्डेला (सीकर)

रींगस में झुरमुट होटल के पास हुई दुर्घटना

बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो केंपर, 15 लोग हुए घायल

रींगस के जेडी अस्पताल में चल रहा उपचार

गमी में शामिल होने सरगोठ से अरणियां जा रहे थे कैंपर सवारBody:
रींगस (सीकर) राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर झुरमुट होटल के पास सरगोठ से अरणियां रिश्तेदार की गमी में शामिल होने जा रहे बोलेरो कैंपर सवार 15 महिला-पुरुष बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कैंपर पलटने से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंपर में सवार कैलाश चंद्र (45) पुत्र चंदाराम यादव, प्रभात राम (52) नारायण राम यादव, बनवारी लाल (40) पुत्र बिड़दुराम यादव, कालूराम (60) पुत्र नानूराम यादव, शिंभू दयाल (40) पुत्र किशनाराम यादव, मोहनी देवी (40) पत्नी बनवारी लाल यादव, लाडा देवी (60) पत्नी नाथूराम यादव, प्रभाती देवी (43) पत्नी सीताराम यादव, रामेश्वर लाल (55) पुत्र मालीराम यादव, चंदा देवी (40) पत्नी सीताराम यादव, बिदामी देवी (40) पत्नी रामेश्वर लाल यादव, भैरुराम (62) पुत्र पन्नाराम यादव, गिरधारी (55) पुत्र देबूराम यादव, रामकरण (55)पुत्र चंदा राम यादव, पूजा देवी (30) पत्नी मदन लाल यादव सभी निवासी ढाणी बॉर्डर वाली तन सरगोठ जो गमी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो कैंपर पलट गई घायलों को कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया जिनका उपचार चल रहा है।Conclusion:खण्डेला (सीकर)

रींगस में झुरमुट होटल के पास हुई दुर्घटना

बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो केंपर, 15 लोग हुए घायल

रींगस के जेडी अस्पताल में चल रहा उपचार

गमी में शामिल होने सरगोठ से अरणियां जा रहे थे कैंपर सवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.