खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे व आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों में पुलिस ने एक गैंग (Thief Gang Arrested) को गिरफ्तार किया है. गैंग ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की 30 चोरी की वारदातों सहित रींगस, खाटूश्याम जी व श्रीमाधोपुर की 10 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली है.
थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि शातिर नकबजन गैंग के सदस्य सोनु सांसी, विष्णु सांसी व सुल्तान उर्फ लाला हरिजन ने पूछताछ में एक आरोपी राहुल उर्फ बुल्या हरिजन निवासी गोविंदगढ़ का भी नाम उजागर किया. पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसने पूछताछ में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की 30 चोरी की वारदातों सहित रींगस, खाटूश्याम जी व श्रीमाधोपुर की 10 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें भी कबूल की. इस प्रकार पुलिस ने अब तक कुल 75 वारदातों का खुलासा कर दिया है.
पढ़ें: Action on Cyber thug gang : अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वालों पर भी नकेल कसते हुए महेंद्र निवासी रींगस, सलीम न्यारया निवासी चौमूं व अनिल गुजराती निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात सहित बर्तन व कपड़े बरामद किए. सभी आरोपियों को शनिवार को रींगस एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने सलीम न्यारया को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया और महेंद्र को जमानत पर रिहा किया गया. शातिर गैंग के सदस्य सोनु, विष्णु, सुल्तान, राहुल व खरीददार अनिल को जेल भेजा गया.
पढ़ें: Rape in Alwar : अश्लील वीडियो बना युवती से 1 साल तक दुष्कर्म, FIR दर्ज कराने पर आंख फोड़ने का प्रयास
चोर गैंग को पकड़ने और वारदातों का खुलासा करने में थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सचिन शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर प्रसाद, चालक कालूराम मीणा, सत्यनारायण शर्मा सहित कॉन्स्टेबल करमचंद, राजेश कुमार, दीपेंद्र कुमार व शक्ति कुमार की अहम भूमिका रही.