रींगस (सीकर). नगरपालिका दस्ते की ओर से अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी के नेतृत्व में वार्ड 17 में स्थित नए जीएसएस के पास एक निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ा गया. मंदिर का निर्माण कस्बे वासियों की ओर से कुछ समय पहले ही उच्च न्यायालय के आदेश पर खाली करवाई गई जमीन पर करवाया जा रहा था.
यह कार्रवाई पालिका की ओर से मालीराम निठारवाल के द्वारा संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर की गई जिसमें दो ट्रॉली, एक जेसीबी सहित करीब 20 महिला पुरुष कर्मचारियों ने कार्रवाई में भाग लिया. इस दौरान कार्रवाई में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद करवाए गए.
पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या
अधिशासी अधिकारी से कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगने पर उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस दौरान अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, एआरआई मेवाराम, जमादार रमेश सहित हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.