फतेहपुर (सीकर). राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के चौथे चरण में जिले की फतेहपुर पंचायत समिति के 34 ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान हुआ. जिसका परिणाम घोषित हो गया है. वहीं रविवार को उपसरपंच के लिए चुनाव होंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पंचायत समिति फतेहपुर ग्राम पंचायत पालास में मोहर सिंह 317 मतों से निर्वाचित, ढ़ाढण में सोहनी देवी 1125 वोट से, दाडून्दा में फूलाराम 131 वोट से, खोटिया में अनिल कुमार 222 वोट से, ताखलसर में सरोज देवी 290 वोट से, सहणुसर में कमलेश कंवर 180 वोट से, ठिमोली संजय प्रजापत 57 वोट से, तिहावली में भंवर कंवर 163 वोट से, ठेडी में विमला देवी 172 वोट से, कायमसर में मोहम्मद सदाम जोया 251 वोट से, गोडिया बड़ा में रामपती 372 वोट से, हेतमसर में कल्पना 793 वोट से, देवास में सुमन 838 वोट से सरपंच का चुनाव जीता है.
वहीं रोलसाहबसर में ग्यारसी देवी 747 वोट से, हुडेरा में दातार सिंह 150 वोट से, रोसावां में उजाला जागिंड़ 550 वोट से, बिराणियां में सोहन लाल 215 वोट से, कांरगा बड़ा में चन्द्री कुमारी 439 वोट से, दांतरू में श्याना 690 वोट से, बीबीपुर छोटा में विजय चोटिया 317 वोट से, बांठोद विमला 697 वोट से, नया बास में सरोज 681 वोट से, माण्डेला बड़ा में दूलाराम 110 वोट से, हरसावा बड़ा में निर्मला देवी 919 वोट से, गारिण्डा में आबिद हुसैन 352 वोट से, अठवास में सावित्री 300 वोट से, हिरणा में जगदीश 167 वोट से, गांगियासर में रघुवीर 23 वोट से, बलोद भाखरां में भगवती 222 वोट से, बलोद छोटी में महेश कुमार 161 वोट से, दिनवा लाडखानी में कविता देवी 84 वोट से, नबीपुरा में रूकमा देवी 296 वोट से, बेसवा में जरीना खान 43 वोट से और भींचरी में मोहम्मद आरिफ 205 मतों से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर (रविवार) को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा.
ये पढ़ें: जयपुरः 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन को कोंडे नेस्ट ट्रैवलर लीडर्स चॉइस अवॉर्ड 2020 में मिला दूसरा स्थान
जालोर के जसवंतपुरा पंचायत समिति में मतदान
जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायत में शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. जसवंतपुरा पंचायत समिति में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है, मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतगणना शुरू हुई. जिसमें बासड़ाधनजी ग्राम पंचायत से संतोष कंवर, जोडवाड़ा से भोपाल कंवर, थूर से करमीराम, पावली से करताराम, गजीपुरा से चेतनराम, राजिकावास से मूलाराम, राजपुरा से कृष्णा देवी, पंसेरी से झमका देवी, पूरण से छतरसिह, दांतलावास से मोहनकंवर, गजापुरा से पारस कंवर, जसवंतपुरा से चम्पा देवी, कलापुरा से गोविन्दराम, डोरडा से भेराराम, चांदूर से जितेंद्रसिंह, बूगांव से पूरण कंवर, रामसीन से चन्द्रवीर सिंह, पुनककला जमनादेवी, मांडोली से केवाराम, सीकवाड़ा से पकुंदेवी, तातोल से पांचाराम, सोमता से बाबरी और मुड़तरासिली ग्राम पंचायत दोनों प्रत्याशियों के वोट बराबर आने पर लॉटरी के द्वारा ओमकार दास विजय हुए.