जयपुर. राजस्थान में चुनावी फिजा परवान पर चढ़ने लगी है. सियासत के रण में ईडी (ED) की एंट्री से सियासी पारा उबाल मार रहा है. पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम जयपुर और सीकर आवास पर पहुंची. डोटासरा के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित आवास पर अभी भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
राजस्थान के रण में ED की एंट्री: पीसीसी चीफ डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ घर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता डेरा डाले हुए हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के हुजूम को देखकर डोटासरा को बाहर आकर समर्थकों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी. डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के लोग जो कार्रवाई कर रहे हैं वो उनकी ड्यूटी है उसे करने दिया जाए, मुझसे और मेरे परिवार के सदस्यों से जो भी बात पूछी जाएगी हम उसका जवाब देंगे.
चिंता की कोई बात नहीं:डोटासरा ने अपने समर्थकों से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ED की टीम बड़ी ईमानदारी के साथ अपनी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, जो इनको पूछना होगा वह हम पूरे परिवार के लोग बताने के लिए तैयार हैं ,ऐसे में आप नारेबाजी या शोर शराबा नहीं करें. डोटासरा ने अपने समर्थकों को कहा कि किसी तरह की चिंता करने की या घबराने की बात नहीं है, थोड़ी देर में ये अपनी कार्रवाई पूरी कर लेते हैं उनके जाने के बाद हम सब बैठे कर बात करेंगे.
डोटासरा ने कहा कि इस कार्रवाई से किसी तरह की चिंता करने की बात नहीं है. आराम से ये अपना काम कर रहे हैं मुझे एक परसेंट भी कोई तकलीफ नहीं है, सब ठीक है ओर हमें अनुशासन का परिचय देना है. जो लोग आए हैं वह अपनी नौकरी के हिसाब से अपना काम करने आए हैं उन्हें काम करने दो. उन्होंने कहा कि आपको गोविंद डोटासरा के ऊपर जैसा भरोसा था उसे कायम रखो. बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. डोटासरा लक्ष्ममगढ़ से भाजपा के सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. डोटासरा मौजदा सीट से विधायक भी हैं.