श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले में लंबे समय से अवकाश पर चल रहे अंग्रेजी अध्यापक से बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित गुस्साए ग्राम वासियों ने स्कूल को ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि यह मामला शहीद शिवपाल राम जाट राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेरावाली कल्याणपुरा का है. जहां, ग्रामीणों के अनुसार बजरंग लाल के नियमित अनुपस्थित चल रहे हैं.
जिसके कारण छात्रों और विद्यालय में समय पर अपने विषय का अध्ययन नहीं करवा पा रहा है. जिस पर ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल गेट पर ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके तहत उन्होंने नए शिक्षक लाने की मांग की. वहीं, मौके पर आए ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी मालीराम ने समझाइश कर और आश्वासन दिया कि शिक्षक की व्यवस्था अस्थाई रूप से कर दी जाएगी.
पढ़ें: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रामगढ़ स्टेशन पहुंचे, चिल्ड्रन पार्क का किया उद्घाटन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षक का जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन सौंपकर नए शिक्षक को लाने की मांग की गई. इस मौके पर कल्याणपुरा सरपंच प्रतिनिधि रामदेव रोलानिया, बोदूराम गोदारा आदि उपस्थित रहे.
सीकर में शहीद के बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेंगे आवासीय फ्लैट
शहर में रहकर बच्चों को पढ़ाई करवाने वाली शहीद वीरांगनाओं के लिए राहत भरी खबर है. इनके रहने के लिए स्पीकर मेल सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आवासीय फ्लैट तैयार करवाए गए हैं. यहां रहकर यह अपने बच्चों को पढ़ाई करवा सकेंगे.