सीकर. सर्राफा व्यापारी के डेढ़ लाख रुपए और चार सोने की चूड़ियां लूटने वाले 5000 के इनामी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नकली शराब तैयार करने का मास्टरमाइंड है. हरियाणा से सस्ती शराब लाकर ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भरकर राजस्थान में बेचने का काम करता है.
दरअसल मामला सीकर के सांवली सर्किल का है. यहां चुरू जिले के बुचावास निवासी सर्राफा व्यापारी बृजलाल और उसके बेटे विक्रम की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डेढ़ लाख रुपए और चार सोने की चूड़ियां लूटने की घटना सामने आई थी. जिस पर पुलिस ने 5000 के इनामी रखा था. फिलहाल बदमाश संजू धायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- सीकर में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
सदर थाना इंचार्ज करण सिंह खंगारोत ने बताया कि व्यापारी से मारपीट और लूट के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. उसने मोबाइल बंद कर लिया था. लेकिन व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अपने साथियों से संपर्क में था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हर्ष तिराहे के पास दबोच लिया गया.
पढ़ें- सीकर में अंडरपास मामले को लेकर तीसरे दिन भूख हड़ताल
आरोपी के कब्जे से हरियाणा निर्मित शराब और बिक्री योग्य खाली पव्वे बरामद हुए हैं. साथ ही अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड के ढ़क्कन उपकरण और नकली शराब बनाने की सुगंध के अलावा एक देसी कट्टा, दो कारतूस और उपयोग में लाई जा रही बाइक को भी बरामद किया गया है. आरोपी बीजू गैंग का सदस्य है. आनंदपाल गैंग के सदस्य शक्ति सिंह के भाई लक्की सिंह के पैर तोड़ने में बीजू का सह आरोपी भी है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी राजू ठेठ की गैंग से जुड़ा हुआ है.