सीकर. एनएमसी बिल के विरोध में बुधवार को निजी चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया और बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देशव्यापी विरोध के तहत आज सीकर के डॉक्टरों ने भी ओपीडी में अपने मरीज नहीं देखे.
पढ़े : बूंदी में बारिश बनी काल, नदी-नाले उफान पर...
डॉक्टरों का कहना है कि यह बिल हमारे ऊपर थोपा जा रहा है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होने यह भी कहा की जल्दी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे और इस बिल का पूरा विरोध करेंगे और अगर यह बिल जल्दी सरकार ने वापस नहीं लिया तो एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार की होगी. हम यह नहीं चाहते कि हम बड़ा आंदोलन करें और मरीजों को परेशानी हो इसलिए समय रहते सरकार इस बिल पर ध्यान दें.