सीकर. जिले में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित किए जा रहे शेखावाटी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार सुबह से इस महोत्सव का आगाज होगा. जिला प्रशासन ने महोत्सव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. लक्ष्मणगढ़ के जिला स्टेडियम में इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसके अलावा शहर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह शोभा यात्रा निकाली जाएगी. मुरली मनोहर मंदिर से नेहरू स्टेडियम तक यह शोभायााा निकाली जाएगी. इसके बाद पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसी दिन बैंडवादन, नगाड़ा वादन, चंगढप, मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसके अलावा रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
पढ़ें- ऑफिस में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक दुष्कर्म
21 मार्च को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन पारम्परिक खेल कूद, चित्रकला प्रतियोगिता रूमाल झप्पटा, सतोलिया, मटका दौड़, ऊँट एवं घोडा नृत्य चंग-ढप, गैर नृत्य, भपंग, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा चंग-ढप नृत्य और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा भारत के अन्य राज्यों के लोकनृत्य जैसे भांगड़ा, सिद्धि धमाल , घूमर की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसी दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
22 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यकमों के साथ साथ कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. जिला प्रशासन का कहना है कि इस दौरान देशभर में रहने वाले शेखावाटी के प्रवासी भी शामिल होंगे. शेखावाटी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है.