ETV Bharat / state

आर्ट गैलरी से कम नहीं है सीकर के यह शख्स...70 देशों के डाक टिकट और 60 देशों के सिक्कों का बड़ा संग्रह - Postage stamps

प्रमोद जैन के पास 70 देशों के डाक टिकट और महाभारत काल से लेकर अब तक के साढे़ आठ हजार सिक्कों का बड़ा संग्रह है.

70 देशों के डाक टिकट और 60 देशों के सिक्कों का बड़ा संग्रह
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 2:55 PM IST

सीकर. जिले के फतेहपुर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रमोद जैन के पास एक ऐसा संग्रह है. जिसे लोग देखने के लिए लोग आते है. वहीं देशभर में कई तरह की एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट के लिए उन्हें बुलाया जाता है.उनके पास 70 देशों के डाक टिकट और महाभारत काल से लेकर अब तक के साढे़ आठ हजार सिक्कों का बड़ा संग्रह है.

70 देशों के डाक टिकट और 60 देशों के सिक्कों का बड़ा संग्रह

अब तक के सभी डाक टिकट
प्रमोद जैन के पास देश में जारी होने वाली अब तक की सभी डाक टिकटों का संग्रह है. उनके पास टिकट ही नहीं पहला टिकट मिलेगा जो पहले दिन जारी होता है. इसके अलावा कई अन्य देशों के टिकट इनके पास है. जिनको संभाल कर रखा हुआ है.

22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के
प्रमोद जैन के पास करीब 22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के हैं. चांदी और तांबे के सिक्के भी इनके पास काफी संख्या में है. आजादी के बाद देश में जो सिक्के जारी हुए हैं. हर साल का नया सिक्का इनकी गैलरी में मिल जाएगा. इतना ही नहीं आजादी से पहले सैकड़ों पोस्ट कार्ड भी के पास मौजूद है.

35साल से कर रहे हैं संग्रह
पिछले 35 साल से लगातार इन का संग्रह कर रहे हैं. प्रमोद जैन का कहना है कि बचपन में जब दूसरों के बारे में अखबार में पढ़ा करता था, तो मुझे भी लगा कि ऐसा कुछ अनोखा कार्य करना चाहिए, जिससे लोग मुझे भी जाने समाज में मेरी भी एक अलग पहचान हो. इसलिए 13 साल की उम्र में ही इस तरह की दुर्लभ वस्तु को संगठित करना शुरू कर दिया.


सीकर. जिले के फतेहपुर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रमोद जैन के पास एक ऐसा संग्रह है. जिसे लोग देखने के लिए लोग आते है. वहीं देशभर में कई तरह की एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट के लिए उन्हें बुलाया जाता है.उनके पास 70 देशों के डाक टिकट और महाभारत काल से लेकर अब तक के साढे़ आठ हजार सिक्कों का बड़ा संग्रह है.

70 देशों के डाक टिकट और 60 देशों के सिक्कों का बड़ा संग्रह

अब तक के सभी डाक टिकट
प्रमोद जैन के पास देश में जारी होने वाली अब तक की सभी डाक टिकटों का संग्रह है. उनके पास टिकट ही नहीं पहला टिकट मिलेगा जो पहले दिन जारी होता है. इसके अलावा कई अन्य देशों के टिकट इनके पास है. जिनको संभाल कर रखा हुआ है.

22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के
प्रमोद जैन के पास करीब 22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के हैं. चांदी और तांबे के सिक्के भी इनके पास काफी संख्या में है. आजादी के बाद देश में जो सिक्के जारी हुए हैं. हर साल का नया सिक्का इनकी गैलरी में मिल जाएगा. इतना ही नहीं आजादी से पहले सैकड़ों पोस्ट कार्ड भी के पास मौजूद है.

35साल से कर रहे हैं संग्रह
पिछले 35 साल से लगातार इन का संग्रह कर रहे हैं. प्रमोद जैन का कहना है कि बचपन में जब दूसरों के बारे में अखबार में पढ़ा करता था, तो मुझे भी लगा कि ऐसा कुछ अनोखा कार्य करना चाहिए, जिससे लोग मुझे भी जाने समाज में मेरी भी एक अलग पहचान हो. इसलिए 13 साल की उम्र में ही इस तरह की दुर्लभ वस्तु को संगठित करना शुरू कर दिया.


Intro:कहा जाता है किस सही मायने में कला का पारखी वही होता है जो साधारण सी दिखने वाली वस्तुओं ने भी कला का प्रदर्शन करा देता है। कुछ इसी तरह से कला के पारखी है सीकर के प्रमोद जैन। यह वह शख्स है जिन्होंने पिछले 35 साल में मेहनत करके यह किस तरह की आर्ट गैलरी तैयार कर दी कि आज जगह जगह लगने वाली एग्जीबिशन में उन्हें बुलाने के लिए संपर्क किया जाता है।


Body:सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रमोद जैन के पास इस तरह का संग्रह है कि आज लोग उनके पास से देखने आते हैं। देशभर में कई तरह की एग्जीबिशन में उन्हें बुलाया जाता है। प्रमोद जैन का शौक भी गजब है। उनके पास 70 देशों के डाक टिकट है तो महाभारत काल से लेकर अब तक के साढे आठ हजार सिक्कों का बड़ा संग्रह है।

अब तक के सभी डाक टिकट
प्रमोद जैन के पास देश में जारी होने वाली अब तक की सभी डाक टिकटों का संग्रह है उनके पास टिकट ही नहीं पहला टिकट मिलेगा जो पहले दिन जारी होता है। इसके अलावा कई अन्य देशों के टिकट इनके पास है और यह संभाल कर रखा हुआ है।

22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के
प्रमोद जैन के पास जो सिक्के हैं वे करीब 22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के हैं। चांदी और तांबे के सिक्के भी इनके पास काफी संख्या में है। आजादी के बाद देश में जो सिक्के जारी हुए हैं उनके सबके जनरेशन इन के पास है। हर साल का नया सिक्का इनकी गैलरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं आजादी से पहले सैकड़ों पोस्ट कार्ड भी के पास मौजूद है।

35 साल से कर रहे हैं संग्रह
प्रमोद जैन पिछले 35 साल से लगातार इन का संग्रह कर रहे हैं। उनका कहना है कि बचपन में जब दूसरों के बारे में अखबार में पढ़ा करता था तो मुझे भी लगा कि ऐसा कुछ अनोखा कार्य करना चाहिए जिससे लोग मुझे भी जाने समाज में मेरी भी एक अलग पहचान हो। इसलिए 13 साल की उम्र में ही इस तरह की दुर्लभ वस्तु को संगठित करना शुरू कर दिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.