सीकर. जिले के फतेहपुर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रमोद जैन के पास एक ऐसा संग्रह है. जिसे लोग देखने के लिए लोग आते है. वहीं देशभर में कई तरह की एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट के लिए उन्हें बुलाया जाता है.उनके पास 70 देशों के डाक टिकट और महाभारत काल से लेकर अब तक के साढे़ आठ हजार सिक्कों का बड़ा संग्रह है.
अब तक के सभी डाक टिकट
प्रमोद जैन के पास देश में जारी होने वाली अब तक की सभी डाक टिकटों का संग्रह है. उनके पास टिकट ही नहीं पहला टिकट मिलेगा जो पहले दिन जारी होता है. इसके अलावा कई अन्य देशों के टिकट इनके पास है. जिनको संभाल कर रखा हुआ है.
22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के
प्रमोद जैन के पास करीब 22 सौ साल पुराने से लेकर अब तक के सिक्के हैं. चांदी और तांबे के सिक्के भी इनके पास काफी संख्या में है. आजादी के बाद देश में जो सिक्के जारी हुए हैं. हर साल का नया सिक्का इनकी गैलरी में मिल जाएगा. इतना ही नहीं आजादी से पहले सैकड़ों पोस्ट कार्ड भी के पास मौजूद है.
35साल से कर रहे हैं संग्रह
पिछले 35 साल से लगातार इन का संग्रह कर रहे हैं. प्रमोद जैन का कहना है कि बचपन में जब दूसरों के बारे में अखबार में पढ़ा करता था, तो मुझे भी लगा कि ऐसा कुछ अनोखा कार्य करना चाहिए, जिससे लोग मुझे भी जाने समाज में मेरी भी एक अलग पहचान हो. इसलिए 13 साल की उम्र में ही इस तरह की दुर्लभ वस्तु को संगठित करना शुरू कर दिया.