सीकर. शहर के पुलिस लाइन में बुधवार से महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होगी. डीएसपी बनवारी लाल धायल ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए चार मास्टर ट्रेनर्स बुलाई गईं हैं.
बता दें कि इस प्रशिक्षण केंद्र में 13 साल से ज्यादा उम्र की कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन करवा सकती है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 7 दिन तक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें खुद के बचाव के लिए कई तरह के गुर सिखाए जाएंगे.
पढ़ें: सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई, 15 दिन में देना होगा ब्योरा
यह प्रशिक्षण 7 दिन तक इनडोर और आउटडोर 2 फेज में चलेगा. इसमें महिलाओं को यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं, महिलाओं के विरुद्ध अपराध के कानून की जानकारी, और राजस्थान सरकार की पुलिस की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद अगले फेज में बचाव की विभिन्न तकनीक के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ साथ कार्यालय स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.